Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने का वैज्ञानिक महत्व | Boldsky

2021-04-13 3

Chaitra Navratri is starting on 13 April this time. It is also considered a symbol of positive energy. Chaitra Navratri holds a special place in Hinduism. People take special care of cleanliness and food items during Navratri. It is believed that auspiciousness and energy begins from this month and at such a time various forms of mother are worshiped and unbroken lamps are lit in the house so that there is happiness and prosperity in the house. In such a way, let us know what is the scientific importance of lighting unbroken lamps in Navratri.

चैत्र नवरात्रि इस बार 13 अप्रेल शुरू हो रह है। इसे सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है। चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म में विशेष स्‍थान रखता है। नवरात्र के दौरान लोग साफ-सफाई और खान-पान की चीजों का विशेष ध्यान रखते हैं। माना जाता है इस महीने से शुभता और ऊर्जा का आरंभ होता है और ऐसे समय में मां के विभिन्‍न स्‍वरूपों की पूजा की जाती है और घर में अखंड दीया जलाया जाता है ताकि घर में सुख-समृद्धि का वास हो। ऐसे मे चलिए जानते हैं आखिर क्या है नवरात्रि में अखंड दीया जलाने का वैज्ञान‍िक महत्‍व।

#ChaitraNavratri2021 #AkhandJyoti

Videos similaires